छात्रा को ब्लैकमेल करने की शिकायत पर एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : छात्रा से मेलजोल बढाकर उसकी फोटो खींच कर छात्रा को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से किये जाने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक निकटवर्ती गांव की रहने वाली एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर शिकायत की थी कि उसकी पुत्री पढाई के लिए जनपद गाजियाबाद गयी हुई थी। इसी दौरान थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम भूड़ करनपुर निवासी कुशल यादव पुत्र सुरेश यादव से छात्रा का टेलीग्राम एप पर संपर्क हो गया।
आरोप है कि कुशल यादव ने उससे नज़दीकी बढा ली और मेलजोल बढाकर उसकी पुत्री की कुछ फोटो अपने मोबाइल में खींच ली। जब उसकी पुत्री गांव वापस आ गयी तो आरोपी ने उसे फोन पर कहा कि तुम्हारी कुछ फोटो मेरे पास हैं और मैं इन्हें एडिट करके वायरल कर दूंगा और तुझे बदनाम कर दूंगा अगर बदनामी से बचना है तो मुझे तीन लाख रुपए घर से लाकर दे। पीड़िता का कहना है कि उसकी धमकी से डरकर उसकी पुत्री ने 27 मई2024 को सोने की गले की चेन, दो अंगुठी,व चार चूड़ियां उसे दे दीं। इसके बाद भी आरोपी उसकी पुत्री को लगातार ब्लैकमेल करता रहा और कभी 5 हज़ार कभी दस हजार इस तरह से लगभग दो लाख रुपये ले चुका है। धीरे धीरे कुशल यादव की मांग बढ़ते रहने से उसकी पुत्री परेशान रहने लगी और जब उससे कारण पूछा तब उसने अपने घर वालों को पूरी बात बताई। पीड़िता का कहना है कि उसने आरोपी से फोन पर बात की तो उसने साफ कहा कि मेरी बात नही मानोगे तो तुम्हारी पुत्री को कंही का नही छोड़ूंगा और उसकी फ़ोटो एडिट करके वायरल कर दूंगा।
इसके बाद आरोपी ने दूसरी आई डी से उसकी पुत्री की फोटो वायरल कर दीं और धमकी दी कि मेरी बात नही मानी तो अगली बार नंगी फोटो वायरल करके डालूंगा। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।