सम्पूर्ण थाना दिवस में आयी एक शिकायत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन कोतवाली परिसर में एसडीएम, की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें एक फरियादी ने पहुच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई मौके पर शिकायत का निस्तारण नही कराया जा सका है।
शनिवार को कोतवाली परिसर में सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन एसडीएम प्रीति सिंह, की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान राजस्व विभाग संबन्धित एक फरियादी ने पहुँच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। सम्पूर्ण थाना दिवस में मौजूद एसडीएम प्रीति सिंह,ने फरियादी को सुना तथा शिकायत के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा,इंस्पेक्टर क्राइम संजीव शुक्ला, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, लेखपाल राधेश्याम, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।