रामनगर पुलिस का कच्ची शराब माफियाओ पर दमदार प्रहार ओर आबकारी विभाग लाचार
सलीम अहमद साहिल
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर पुष्कर सिंह धामी के मिशन ड्रग फ्री के तहद प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के अंतर्गत अवैध नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए है। प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में मालधन चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ रविवार देर शाम तक अवैध शराब को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य के साथ तुमाड़िया डैम ओर उसके आसपास घने जंगलों के आसपास सघन चेकिंग करते हुए एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
ये रामनगर कोतवाली की 2025 की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही हैं जिसमे एक अभियुक्त को 400 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया हैं। और कच्ची शराब बनाने की 2 भट्टियों को तोड़ते हुए लगभग 6900 लीटर लहन को नष्ट करते हुए कच्ची शराब माफिया की कमर तोड़ दी हैं। मालधन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की इस कार्यवाही ने नशे के शोदागरो में हड़कंप मचा दिया है। बड़ी मात्रा में पकड़ी गई कच्ची शराब का इस्तेमाल रामनगर निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए किए जाने की प्रवल संभावना जताई जा रही हैं। इतनी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब की खेब पकड़ेजाने पर एक तरफ जहां मालधन की जनता पुलिस की प्रशंसा कर रही है।
वही दूसरी ओर आबकारी विभाग की नाकामियों पर भी गम्भीर सवाल खड़े कर रही है। मालधन की जनता का कहना है कि पुलिस महकमे को अलाउंडर माना जाता हैं पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने, रोडो पर नियमो का उलंघन करने वालो, क्रिमनल गुंडे बदमाशों पर कार्यवाही करने के साथ ही मा० न्यायालय से फरार चल रहे अपराधियों को पकड़कर मा० न्यायालय में पेश करना रोडो पर घूम रहे संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रख कर कार्यवाही करना, महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान चलाना, स्कूल आते जाते समय असुरक्षित महसूस करने वाली बच्चो को सुरक्षित माहौल देना आदि सेकड़ो काम होने के बाबजूद भी पुलिस पूरा प्रयास कर रही है कि अवैध कच्ची शराब सहित अन्य अवैध नशों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। वही दूसरी ओर एक आबकारी महकमा हैं जिसको मात्र एक जिम्मेदारी दी गई हैं अवैध शराब पर अंकुश लगाना उसे भी बाखूबी तरीके से निभाने में नाकाम नजर आ रही हैं। अवैध शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग को कार्यवाही करनी होती है उस कार्यवाही को पुलिस कर रही है। आगामी 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने हैं। चुनावो में वोटरों को लुभाने के लिए अवैध शराब के कई मामले निकल कर सामने आते हैं। लेकिन कुमकर्णी नींद में सोया आबकारी मेहकमा जागने को तैयार नही है। अवैध शराब जो नोनिहलो को अपनी आगोश में लेकर उनकी जवानी को बर्वाद कर रही हैं उसका जिम्मेदार भी आम जनता आबकारी विभाग को मान रही हैं। ऐसे सुस्त रवैये के आबकारी अधिकारीयो पर अगर जल्द कार्यवाही नही होती है तो वो दिन दूर नही जब आबकारी अधिकारीयो की लापरवाही से अवैध शराब मासूम नोनिहलो की ज़िंदगी को तवाह कर देगी और उसका जिम्मेदार आबकारी विभाग होगा क्योंकि आबकारी विभाग अपनी जिम्मेदारी को निभाने में नाकामयाब नजर आ रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब जिम्मेदार पदों पर बैठे उच्च आबकारी विभाग के अधिकारी अपने लापरवाह अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्यवाही करते हैं या नही ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
*गिरफ्तारी टीम*
▪️ उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी मालधन चौड़ ।
उ0नि0 सुनील धनिक चौकी प्रभारी पीरूमदारा।
उ0नि0 राजवीर नेगी चौकी प्रभारी गिर्जिया ।
▪️हेड कॉन्स्टेबल कुंवर पाल सिंह ।
कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह ।
कॉन्स्टेबल विनीत चौहान
कॉन्स्टेबल रशीद
कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार