महाकुंभ और मकरसंक्रांति पर आतिशबाजी कर मनाया गया उत्सव,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ तथा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में श्री दुर्गा मंदिर कोतवाली के सामने आतिशबाजी छोड़कर उत्सव मनाया।
इस दौरान राजपाल सिंह चौहान ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से प्रयागराज महाकुंभ में चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि 144 वर्ष बाद लग रहे महाकुंभ में संगम पर नहाने से पूर्णिय फल मिलता है उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा मां कुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत ही भव्य दिव्य व्यवस्था की है।
इस कार्यक्रम में मनोज कुमार चौहान, पवन पुष्पद, उदयवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, आशुतोष अग्रवाल, नगर मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि, शिवेंद्र गुप्ता, आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।