तोड़फोड़ करने व मारपीट कर घायल करने वाले 4 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ढाबे पर तोड़फोड़ करने से मना करने पर गाली गलौज करने तथा चाकू मारकर घायल करने की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम गंझेड़ा आलम निवासी बलवीर सिंह पुत्र मान सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 11 जनवरी को शाम साढ़े चार बजे वह अपने काशीपुर मुरादाबाद रोड ग्राम चमरपुरा में स्थित ढाबे पर काम कर रहा था। आरोप है कि इसी दौरान ढाबे में हरकरन सिंह,ब्रह्मा सिंह,प्रीतम सिंह पुत्रगण झंडु सिंह व सचिन पुत्र बलवीर सिंह
घुस आए और आते ही तोड़फोड़ करने लगे। पीड़ित का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक हमलावर ने उसपर चाकू से वार कर दिया जिससे उसके हाथ में चोट लग गई और वह घायल हो गया। इस दौरान शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए तो हमलावर उसे होटल न चलाने की धमकी देते हुए मोके से चले गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।