नगर में गाजे बाजे से निकली श्री राम शोभायात्रा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विगत वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी गाजे बाजे और धूमधाम के साथ नगर में श्रीराम शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
मंगलवार को नगर के रामलीला मैदान से श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभा यात्रा बड़ा बाजार, कोतवाली गेट, बुध बाजार, शगुन तिराहा, बाजार गंज, तिकोनिया बस स्टैंड, से काशीपुर होती हुई पुनः रामलीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में शामिल सुंदर-सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान नागेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर अजय प्रताप सिंह, शरद पूठिया,अनुज शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल रहे।