भुवन पाण्डे का शक्ति प्रदर्शन जनता के समर्थन ने उड़ाई विरोधियों की नींद

Advertisements

भुवन पाण्डे का शक्ति प्रदर्शन जनता के समर्थन ने उड़ाई विरोधियों की नींद

सलीम अहमद साहिल

आज उत्तराखंड निकाय चुनाव के चुनाव प्रचार का शोर थम गया हैं प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी भुवन पांडे ने एक बाइक रैली का आयोजन करके अपना शक्ति प्रदर्शन किया बाइक रैली में उमड़े जन सैलाब ने भुवन पांडे के विरोधियों की नींद उड़ा दी है ।

Advertisements

 

 

 

जिस तरीके से रैली में हजारों की तादाद में जन सैलाब उमड़ा उसने भुवन पांडे की विरोधियों के सभी समीकरणों को तार तार कर दिया है रंजीत रावत के आवाहन पर हजारों की तादाद में बाइक रैली में शामिल होने पहुंची जनता ने एक संदेश यह भी दिया कि रंजीत रावत रामनगर में रहकर के जनता की सेवा कर रहे हैं तो जनता भी उन्हें अपने सर माथे पर बिठा रही है भुवन पांडे के समर्थन में रंजीत रावत के आवाहन पर आयोजित की गई रैली ने भुवन पांडे के विरोधियों की नींद उड़ा दी ऐसा लगता है जैसे की रामनगर की जनता ने तय कर लिया है कि अब की बार नगर निकाय चुनाव में रामनगर के पालिका अध्यक्ष का ताज वह भुवन पांडे के सर पर सजा हुआ देखना चाहती है।

 

 

 

 

मंगलवार दिनांक कों प्रचार के अंतिम दिन भुवन चंद्र पाण्डेय नें रेलवे पड़ाव से रैली शुरू की रैली गैस गोदाम रोड से रानीखेत रोड, लखनपुर, शान्तिकुंज, ख़ताड़ी, तहसील रोड से भवानीगंज चौराहे से गुल्लरघट्टी, शिवलालपुर चुंगी से ग्राम कानिया चौराहे पर पहुंची भुवन चंद्र पाण्डेय नें संबोधित करते हुए कहा की हमारा मुकालबा आज सीधे भाजपा से है। और भाजपा के प्रत्याशी केवल आपसी भाईचारे कों बाटने की ही बात कर रहे है। जबकि हम जनता के बीच नगरपालिका के विकास के रोड मेप कों लेकर आए है। हमने अपने मेनिफेस्टो में नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। जिससे प्रभावित होकर आज क्षेत्र का हर वर्ग से मुझे जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने जनता से अपील की आगामी 23 जनवरी कों बंगले पर मोहर लगाकर अपना आशीर्वाद मुझे प्रदान करें। इसके बाद रैली,चोरपानी कोटद्वार रोड से भवानीगंज से बाजार कोसी रोड से चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में पूर्व विधायक रणजीत रावत, खस्टीनंदन जोशी, मुन्तजीर रजा, एड जगदीश जोशी, देशबंधु रावत, ओम प्रकाश, गिरधारी लाल, हरिप्रिया सती, पुष्पा देवी, ममता आर्या, पी सी जोशी, असलम सिद्धकी, हफिज कुरैशी, रमेश रावत, ऐड फेजुल हक़, सुमित शर्मा, अनीश आलम, मो मुजीब, फजल खान, अनिल अग्रवाल खुलासा, सुरेंद्र नेगी, कैलाश त्रिपाठी, अक्षत तिवारी, गोपेश पपने, धीरज मौलिखी, राजेश नेगी, मोहसिन खान, गोपाल रावत, आनंद नेगी, नीरज सती, मुकुल नेगी, भास्कर चमियाल, सयुद्दीन, मो युसूफ, मो शकील, मो नजाकत, अनीश खान, फरीद अख्तर, नजाकत अली, बाली राम, मनवर सिंह रावत, मो रिजवान, आकिब अंसारी, बुरान अंसारी, गिरीश बिष्ट, महेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट, नीरज रावत, दीपांशु सती, यश अग्रवाल, प्रशांत पाण्डेय, गजेंद्र रावत, संदीप रावत, अमित बिष्ट, ओम प्रकाश आर्यवंशी, आफाक हुसैन, युसूफ कुरैशी, सदाबुल हक़, हरपाल लटवाल, दीपक मशीह, मोईन खान, अश्वनी सिद्धार्थ, धीरज सती, आनंद जोशी आदि मौजूद रहे.

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *