भुवन पाण्डे का शक्ति प्रदर्शन जनता के समर्थन ने उड़ाई विरोधियों की नींद।
सलीम अहमद साहिल
आज उत्तराखंड निकाय चुनाव के चुनाव प्रचार का शोर थम गया हैं प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी भुवन पांडे ने एक बाइक रैली का आयोजन करके अपना शक्ति प्रदर्शन किया बाइक रैली में उमड़े जन सैलाब ने भुवन पांडे के विरोधियों की नींद उड़ा दी है ।
जिस तरीके से रैली में हजारों की तादाद में जन सैलाब उमड़ा उसने भुवन पांडे की विरोधियों के सभी समीकरणों को तार तार कर दिया है रंजीत रावत के आवाहन पर हजारों की तादाद में बाइक रैली में शामिल होने पहुंची जनता ने एक संदेश यह भी दिया कि रंजीत रावत रामनगर में रहकर के जनता की सेवा कर रहे हैं तो जनता भी उन्हें अपने सर माथे पर बिठा रही है भुवन पांडे के समर्थन में रंजीत रावत के आवाहन पर आयोजित की गई रैली ने भुवन पांडे के विरोधियों की नींद उड़ा दी ऐसा लगता है जैसे की रामनगर की जनता ने तय कर लिया है कि अब की बार नगर निकाय चुनाव में रामनगर के पालिका अध्यक्ष का ताज वह भुवन पांडे के सर पर सजा हुआ देखना चाहती है।
मंगलवार दिनांक कों प्रचार के अंतिम दिन भुवन चंद्र पाण्डेय नें रेलवे पड़ाव से रैली शुरू की रैली गैस गोदाम रोड से रानीखेत रोड, लखनपुर, शान्तिकुंज, ख़ताड़ी, तहसील रोड से भवानीगंज चौराहे से गुल्लरघट्टी, शिवलालपुर चुंगी से ग्राम कानिया चौराहे पर पहुंची भुवन चंद्र पाण्डेय नें संबोधित करते हुए कहा की हमारा मुकालबा आज सीधे भाजपा से है। और भाजपा के प्रत्याशी केवल आपसी भाईचारे कों बाटने की ही बात कर रहे है। जबकि हम जनता के बीच नगरपालिका के विकास के रोड मेप कों लेकर आए है। हमने अपने मेनिफेस्टो में नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। जिससे प्रभावित होकर आज क्षेत्र का हर वर्ग से मुझे जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने जनता से अपील की आगामी 23 जनवरी कों बंगले पर मोहर लगाकर अपना आशीर्वाद मुझे प्रदान करें। इसके बाद रैली,चोरपानी कोटद्वार रोड से भवानीगंज से बाजार कोसी रोड से चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में पूर्व विधायक रणजीत रावत, खस्टीनंदन जोशी, मुन्तजीर रजा, एड जगदीश जोशी, देशबंधु रावत, ओम प्रकाश, गिरधारी लाल, हरिप्रिया सती, पुष्पा देवी, ममता आर्या, पी सी जोशी, असलम सिद्धकी, हफिज कुरैशी, रमेश रावत, ऐड फेजुल हक़, सुमित शर्मा, अनीश आलम, मो मुजीब, फजल खान, अनिल अग्रवाल खुलासा, सुरेंद्र नेगी, कैलाश त्रिपाठी, अक्षत तिवारी, गोपेश पपने, धीरज मौलिखी, राजेश नेगी, मोहसिन खान, गोपाल रावत, आनंद नेगी, नीरज सती, मुकुल नेगी, भास्कर चमियाल, सयुद्दीन, मो युसूफ, मो शकील, मो नजाकत, अनीश खान, फरीद अख्तर, नजाकत अली, बाली राम, मनवर सिंह रावत, मो रिजवान, आकिब अंसारी, बुरान अंसारी, गिरीश बिष्ट, महेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट, नीरज रावत, दीपांशु सती, यश अग्रवाल, प्रशांत पाण्डेय, गजेंद्र रावत, संदीप रावत, अमित बिष्ट, ओम प्रकाश आर्यवंशी, आफाक हुसैन, युसूफ कुरैशी, सदाबुल हक़, हरपाल लटवाल, दीपक मशीह, मोईन खान, अश्वनी सिद्धार्थ, धीरज सती, आनंद जोशी आदि मौजूद रहे.