सड़क सुरक्षा व बालिका दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

सड़क सुरक्षा व बालिका दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस सड़क, सुरक्षा एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Advertisements

 

 

 

इस दौरान सड़क सुरक्षा एवं बालिका सुरक्षा पर जनजागरण हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने मां सरस्वती जी और मां भारती के सम्मुख दीप प्रज्जलन करके किया उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मात्र दिवस ही नहीं बल्कि बालिकाओं के मान स्वाभिमान की रक्षा सुरक्षा के लिए लिया गया एक ऐंसा संकल्प है जो हर दिन बालिकाओं की सुरक्षा के लिए हमें अपने कर्तव्य का बोध कराता है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी बहुत सारे लोग बेटे और बेटी में अन्तर वाली संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त हैं केवल सरकार द्वारा बालिकाओं के मान स्वाभिमान की रक्षा सुरक्षा एवं विकास के लिए उठाए जा रहे प्रयास पर्याप्त नहीं है।

 

 

 

समाज के लोगों को भी बालिकाओं के प्रति अच्छी सोच और आचरण को अपने व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी के नारी शक्ति के मान स्वाभिमान की रक्षा सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्प सम्मान और संवेदनशीलता के कारण देश की बेटियों और नारियों में आत्मरक्षा आत्म स्वाभिमान आत्म सुरक्षा एवं आत्म निर्भरता की भावना बढ़ी है। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओं और उपस्थित जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करके स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखना की शपथ भी दिलाई गई। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा बालिका सुरक्षा सड़क सुरक्षा पर आधारित शिक्षाप्रद शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कुमारी पुष्पा एवं निर्वेश कुमारी के निर्देशन में हुए कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया। इस दौरान जयपाल सिंह रघुवीर सिंह पंकज कुमार प्रमोद कुमार मुकेश कुमार अमन सक्सैना निर्वेश कुमारी पुष्पा कुमारी सलोनी चौहान मधु कुमारी शशि वाला पूनम शर्मा दामिनी कुमारी संजना कुमारी मनीषा कुमारी का विशेष सहयोग रहा।

 

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली तथा विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं अशी आर्य वशु आर्य फराह पायल शानू राशू हर्षिता चाहत हिमांशी दिशा चौहान आदि को प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *