प्रेमचंद पर कांग्रेस का आरोप, कहा-पैसा ठिकाने लगाने जर्मनी गए मंत्री अग्रवाल

Advertisements

प्रेमचंद पर कांग्रेस का आरोप, कहा-पैसा ठिकाने लगाने जर्मनी गए मंत्री अग्रवाल

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कुंडली पर मानों विवाद बैठ गए हो। विधानसभा बैकडोर भर्ती में पहले से घिरे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अब तबादलों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। उधर इन सबके बीच कांग्रेस को बैठे बिठाया सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। बता दें कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जर्मनी की उड़ान भरने से पहले शहरी विकास विभाग में 74 कर्मियों के तबादले कर दिए लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इन ट्रांसफर लिस्ट की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए तबादलों पर रोक लगा दी। जिसके बाद कांग्रेस ने मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल नियुक्तियों में मिले पैसों को ठिकाने लगाने और जांच से बचने के लिए जर्मनी चले गए है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि प्रदेश में अजीब सा सर्कस चल रहा है और सवाल ये उठता है कि मंत्री के वजह से ही विधानसभा बैकडोर भर्ती का बखेड़ा हुआ है ऐसे में वह 74 लोगों के तबादलें कर कैसे जर्मनी के लिए रवाना हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुनियोजित तरीके से मंत्री प्रेमचंद को विदेश भेजा गया है ताकि सब लोग इस प्रकरण को भूल जाएं य फिर नियुक्तियों से मिले पैसों को ठिकाने लगाने के लिए वो विदेश गए है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने अपने जर्मनी दौरे पर जाने से पहले आनन फानन में शहरी विकास मंत्रालय में तबादले कर दिए जिनकों बाद में मुख्यमंत्री को निरस्त करना पड़ा। उन्होंने सीएम धामी पर भी तंज कसते हुए कहा कि आखिर मुख्यमंत्री कितने मंत्रियों के निर्णय बदलेंगे और पलटेंगे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *