गणतंत्र दिवस हमे संविधान की महानता और लोकतंत्र की शक्ति का अहसास कराता है, गौरव चौहान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज कपिल देव जी रहे। विद्यालय के प्रबंधक नरेश चौहान, चेयरमैन गौरव चौहान, डायरेक्टर वरुण राय व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के साथ ध्वजारोहण किया व सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की महानता और लोकतंत्र की शक्ति का एहसास कराता है। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ, जिसने समानता, स्वतंत्रता और न्याय का मार्ग प्रशस्त किया। आइए, इस ऐतिहासिक दिन पर अपने कर्तव्यों को निभाने और भारत की प्रगति में योगदान का संकल्प लें।