रंजिशन महिला पर तेल डालकर आग लगाई, घायल महिला की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

Advertisements

रंजिशन महिला पर तेल डालकर आग लगाई, घायल महिला की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : झगड़े के बाद विधवा महिला पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी गई गम्भीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पीड़िता की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

नगर के मोहल्ला माता वाली निवासी आशिया की शादी 17 वर्ष पहले इरशाद पुत्र यूनुस के साथ हुई थी लगभग 6वर्ष पहले उसके पति की मौत हो गई थी। वर्तमान में आशिया 4 बच्चों की माँ है और वह अपने घर में रहती है। पीड़िता का कहना है कि दो दिन पूर्व मोहल्ले में ही रहने वाली लालपुरनी नामक महिला से उसका झगड़ा हो गया था।इस बात की शिकायत उसने मोहल्ले के ही गुलफाम पुत्र नज़ाक़त, आसिफ पुत्र छोटे व अरशद पुत्र अज्ञात से की थी। पीड़िता का आरोप है कि उक्त लोग पहले से ही उसपर गन्दी नजर रखते थे और इन तीनो ने मिलकर 4 फरवरी की दोपहर दो बजे उसपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी जिसमे वह गम्भीर रूप से जलकर घायल हो गई। घर के बाहर खेल रहे पीड़िता के बच्चों ने इस घटना के बाद अपनी नानी को फोन पर घटना की जानकारी दी जिसपर वह पीड़िता के घर पँहुच गयी और घटना की सूचना पुलिस को दी।

 

 

मौके पर पंहुची पुलिस ने घायल महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जंहा से चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बुधवार को पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *