मारपीट की शिकायत पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दुकान से सामान खरीद कर बाकी बचे पैसे मांगने पर मारपीट कर घायल करने की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी साकिब पुत्र साबिर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 5 फरवरी की रात्रि 9 बजे वह नगर के फूलशाह बाबा के मजार के पास से परचून के खोखे के सामान लेने के लिए गया था। उसने उक्त खोखे के मालिक नगर निवासी फईम पुत्र नामालूम निवासी से सामान लिया और अपने बाकी के पैसे मांगे तो इसी बात पर फईम आग बबूला हो गया और प्रार्थी को गन्दी गन्दी मां वहन की गालियां देने लगा जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो उक्त फईम ने प्रार्थी को लात घूसो से काफी मारा पीटा तथा प्रार्थी के सिर में लोहे की राड से वार किया जिससे उसका सिर फट गया और खून निकलने लगा।
उसकी चीख पुकार पर काफी सारे लोगो को आता देख उक्तआरोपी ने कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित का कहना है कि आरोपी बहुत ही हेकड़ व दवंग किस्म का व्यक्ति है तथा अपने खोखे पर गांजा व स्मैक बेचता है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
।