विवाहिता से तीन लाख की मांग व जेठ द्वारा बलात्कार करने पर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विवाहिता से दहेज में तीन लाख रुपये की मांग करने और उसके साथ जेठ द्वारा बलात्कार करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरजननगर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने 9 जुलाई 2024 को उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर निवासी छोटे अली पुत्र नबी हसन के साथ प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद उसका पति उसे नोएडा में अपनी बहन के घर ले गया और उसके जेवर व साढ़े तीन लाख रुपये उससे ले लिए। इसके बाद कुछ दिन उसे साथ रखकर वह उसे काशीपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया जंहा से वह किसी तरह अपने मायके आ गयी। कुछ समय बाद उसका पति उसे पुनः अपने साथ ले गया और ठाकुरद्वारा में किराए के मकान में रहने लगा। 29 जनवरी 2025 को उसका जेठ इरफान उसके घर आया और जबरन उसके साथ बलात्कार किया।जब उसने घटना कि जानकारी अपने पति को दी तो उसने डांट कर उसे चुप करा दिया। 1 फरवरी 2025 को उसका पति छोटे अली, उसका बहनोई नासिर पुत्र अज्ञात निवासी नोएडा, ननद आएशा,उसके घर आये और उससे तीन लाख रुपये व अन्य सामान दहेज में लाने की मांग करने लगे।पीड़िता के मना करने पर उक्त सभी ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की और उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।