दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दिया तलाक,

Advertisements

दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को दिया तलाक,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  दहेज में दस लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा ससुर द्वारा अश्लील हरकतें करने और बाद में तीन तलाक देकर घर से निकालने की शिकायत पर आरोपी पति सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

नगर के वार्ड नं 22 बिजली घर के पीछे रहने वाले शाहिद हुसैन की पुत्री शायना की शादी मार्च 2017 में नगर के ही मोहल्ला कलेंडर वाली मस्ज़िद निवासी हैदर पुत्र इकबाल के साथ हुई थी। शादी में इयोन कार सहित काफी दहेज दिया गया था लेकिन विवाहिता का आरोप है कि इस दहेज से उसके पति हैदर, सास सायरा,ससुर इकबाल पुत्र अब्दुल अज़ीज, ननद सीमा,नासिर पुत्र इकबाल, गुलशन पत्नी नासिर खुश नही थे और कारोबार के लिए दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसी मांग को लेकर अक्सर उक्त लोग उसके साथ मारपीट करते थे। विवाहिता का कहना है कि उसने एक पुत्री को जन्म दिया तो उक्त लोग उसके साथ और खराब सुलूक करने लगे फिर उसको एक पुत्र हुआ तब उसके पिता ने छोछक भी दिया लेकिन उक्त लोग अपनी मांग पर ही अड़े रहे। इसी के चलते वर्ष 2022 में उक्त लोगों ने उसे मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाल दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच में पड़कर समझौता करा दिया और उसे उसके ससुराल भेज दिया बाद में उसके पिता ने रिश्तेदारी बनाने के लिए 80 हज़ार रुपये भी दे दिए लेकिन इसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ा।विवाहिता का ये भी आरोप है कि उसका ससुर उसपर बुरी नजर रखता था और मौका मिलने पर उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। आरोप है कि 7 फरवरी 2025 को उसके साथ पुनः मारपीट कर तथा तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisements

Leave a Comment