यातायात नियमों को लेकर एआरटीओ संदीप वर्मा, ओर कोतवाल अरुण कुमार सैनी संभाला मोर्चा।

Advertisements

यातायात नियमों को लेकर एआरटीओ संदीप वर्मा, ओर कोतवाल अरुण कुमार सैनी संभाला मोर्चा।

सलीम अहमद साहिल 

उत्तराखंड में बीते कुछ महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है और उत्तराखंड में कुछ सड़क हादसे ऐसे भी हुए जिनकी आवाज दिल्ली तक भी पहुँची ओर दर्जनों लोगों की इन सड़क हादसों की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। इन सड़क हादसों का दर्द कैसा होता है। ये उन परिवारों में आज भी देखा जा सकता है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। सड़क हादसों में गई जाने तो वापस लौट कर नही आ सकती है। लेकिन इन सड़क हादसों में कोई और अपने परिवार की जान ना खोए ओर सड़को पर यातायात नियमों का पालन कर हम खुद को भी सुरक्षित कर सकते हैं।

Advertisements

 

 

 

 

 

रामनगर में सड़क सुरक्षा अभियान लगातार चलते नजर आ रहे हैं। रामनगर की जनता सड़को पर सुरक्षित सफर कर सके इसके लिए परिवहन विभाग ओर रामनगर पुलिस विभाग एक तरफ रोडो पर चेकिंग अभियान चला कर यातायात के नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले लोगो पर ताबड़तोड़ चलानी कार्यवाही से लेकर वाहन सीज करने तक की कार्यवाही कर रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का पालन करने को लेकर बुधवार को भी रामनगर में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के द्वारा रामनगर शहर में सड़क सुरक्षा माह के तहत शानदार जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को एआरटीओ संदीप वर्मा और कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है।इस वर्ष यह 35 वा सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी विभाग द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए विभाग को सहयोग करने की अपील की है। इसके साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि यह परिवहन विभाग और पुलिस विभाग का संयुक्त जागरूकता रैली का आयोजन है। हम सड़को पर तो नियमो का उल्लंघन करने वालो पर तो लगातार कार्यवाही कर ही रहे हैं इसके साथ ही समय समय पर लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे हैं ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। जागरूकता रैली में वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल, एसआई राजकुमारी, के अलावा यातायात पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे, जिप्सी चालक आदि मौजूद रहें।

Advertisements

Leave a Comment