नगर पालिका बोर्ड की बैठक में लगभग सभी प्रस्ताव पारित, साप्ताहिक पैठ की जगह भी हुई तय

Advertisements

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में लगभग सभी प्रस्ताव पारित, साप्ताहिक पैठ की जगह भी हुई तय,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को पालिका सभागार में अध्यक्ष इरफान सैफी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सभी सप्ताहिक पैठ स्थानांतरित करने और 37 करोड़ 38 लाख अनुमानित आय के बजट सहित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए।

Advertisements

नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक गुरुवार को पालिका सभागार में अध्यक्ष इरफान सैफी की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने 37 करोड़ 38 लाख अनुमानित आए और 38 करोड़ 65 लाख अनुमानित व्यय का बजट पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी ने सदन में प्रस्ताव रखा कि शनिवार, सोमवर ,शुक्रवार और बुधवार को लगने वाली सप्ताहिक पैठ सड़कों के किनारे से हटकर मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास रोड पर शिफ्ट की जाए। प्रस्ताव पर बहस शुरू हो गई और बाद में निर्णय लिया गया कि बुधवार की सप्ताहिक पैठ बाबूराम पाल द्वार चौराहा के निकट लगाई जाए,

सोमवार,शुक्रवार को कब्रिस्तान के निकट लगने वाली सप्ताहिक पैठ को उस्मान सैफी के घर में लगाया जाए जबकि शनि बाजार मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास रोड पर ही लगाया जाएगा। प्रस्ताव ध्वनि मत से सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। नगर क्षेत्र में 15वें वित एवं राज्य वित्त से विकास कार्य कराने, पालिका में ठेका पार्किंग हेतु चलचित्र दल चौराहा मढ़ी मंदिर के, पास और जमुना वाला में स्थल चयन करने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। नगर पालिका परिषद सदस्य राकेश दानव ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से ठेके पर सफाई मजदूर ड्राइवर कंप्यूटर ऑपरेटर लाइनमैन पाइपलाइन लीकेज नियंत्रण के प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि आबादी बढ़ने को देखते हुए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। ग्रह पर नियमावली 2024 में लगाए गए स्वेटर की दरों पर विचार एवं सर्वे हेतु निविदा आमंत्रित करने के प्रस्ताव भी पारित कर दिए गए। बाल विकास परियोजना कार्यालय से गोदाम के लिए भूमि देने , शहर में ठंड शीत लहर से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र में जलाए गए अलाव को लेकर विचार करने, तिकोनिया पार्क के पीछे महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति एवं मूर्ति हेतु कक्षा के निर्माण किए जाने की स्वीकृति तिकोनिया पर के सौंदर्य करण और नगर क्षेत्र में 4000 नीले और हरे डस्टबिन क्रय करने, नगर के नाले की सफाई हेतु नाला सफाई जेसीबी खरीदने की व्यवस्था की जाए, पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए 50 नए 7 मीटर 9 मीटर 11.5 मीटर विद्युत पोल खरीदने पर विचार करने और पालिका की कूड़ा गाड़ियों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम है एमप्लीफायर लगाने के सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। बैठक में पालिका सदस्य अंकित शर्मा , सलीम सैफी, वसीम सैफी, आसिफ सैफी, राकेश दानव, नदीम एडवोकेट ,बाबू अंसारी साहिल खान राकेश कुमार , मुजीबुर रहमान अंसारी आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment