12 बजे से 5 बजे तक बन्द रहेगी बिजली,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को 33/ 11 के वी विधुत उपकेंद्र ठाकुरद्वारा देहात क्षेत्र के ग्राम शिवनगर,कालेवाला,रामनगर, मानावाला, पृथ्वीपुर गांवड़ी, भरतावाला, बैजनाथ पुर,गोपीवाला,गंजहेड़ा आलम, आदि तथा निजी नलकूपों विधुतापूर्ती दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बन्द रहेगी। उपखंड अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि 33 के वी वी सी बी स्थापित किये जाने के चलते रमनावाला ग्रामीण फीडर, रामनगर कृषि फीडर,फ़रीद नगर कृषि फीडर,शिवनगर ग्रामीण फीडर,कमालपुरी कृषि फीडर,असलेम पुर कृषि फीडर, पर शटडाउन लिया जाएगा।