चाकू की नोंक पर महिला से बलात्कार, एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चाकू के बल पर महिला के साथ बलात्कार की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला ताली रोड वार्ड नं 21 निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि सुहेल पुत्र शफ़ीक़ निवासी मछ्ली बाज़ार वार्ड नं 19 उसपर बुरी नजर रखता था। इस बात की शिकायत उसने मोहल्ले के कुछ लोगो से भी की थी लेकिन आरोपी नही माना ।
आरोप है कि 1 फरवरी को सुहेल दस बजे उसके घर में घुस आया और चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरन बलात्कार किया तथा उसकी वीडियो भी बनाई। महिला का कहना है कि उसने शोर मचाया तो आरोपी उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।