ठेकेदार नही दे रहा मजदूरों के 14 लाख रुपये, पुलिस को दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मजदूरों के लगभग 14 लाख रुपये हड़पने की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई गई है।
बिहार के नया टोली पिरासन जिला कटिहार निवासी और मजदूर राशिद पुत्र महफूजुद्दीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह ग्राम भरता वाला में स्थित मटर प्लांट में काम करने के लिए 80 मजदूरों को लेकर आया था। इस प्लांट में दो सगे भाइयों ने उन्हें काम पर रखा था और वह सभी मजदूरों के ठेकेदार थे। पीड़ित का कहना है कि ठेकेदारों ने प्रत्येक मजदूर को 8 घण्टे की ड्यूटी पर 18 हज़ार रुपये प्रतिमाह देना तय किया था। लेकिन उक्त ठेकेदारों ने 8 घण्टे की जगह 12 घण्टे काम कराया और उन्हें ताला लगाकर बन्द कर देते थे। आरोप है कि मजदूरों को 27 नवम्बर 2024 को काम पर लगाया गया था और उनसे 15 दिन में पैसा देना तय किया गया था लेकिन ढाई महीने काम कराने के बाद मजदूरों को केवल 12 लाख 31 हज़ार रुपये ही दिए हैं जबकि उनकी ढाई महीने की कुल रकम 26 लाख 39 हज़ार रुपये होती है इस तरह उक्त ठेकेदार द्वारा मजदूरों की शेष रकम 13 लाख 72 हज़ार रुपए नही दे रहे हैं। आरोप ये भी है कि उक्त ठेकेदारों द्वारा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।