27 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा अखिल भारतीय किसान सभा की एक संयुक्त बैठक ब्लॉक परिसर में प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ठाकुरद्वारा प्रभारी डॉक्टर सईद सिद्दीकी की अध्यक्षता में आहूत की गई।
बैठक में 27 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की याद में प्रदर्शन व जनसभा करने का निर्णय लिया गया जिसमें भक्तों ने कहा कि कार्यकर्ता राम मनोहर लोहिया पार्क पर एकत्र होकर शहीदों की याद में नारेबाजी कर आवाज बुलंद करते हुए कदीर तिराहा गंज बाजार शगुन तिराहा होते हुए पुराने बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षा वाले में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार गरीबी अशिक्षा आदि के विरुद्ध आवाज बुलंद की जाएगी। इस दौरान कहा गया कि पुलिस व दबंगों के अत्याचार से जनता परेशान है, जनता द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर टैक्स लगाकर सरकार ने आसमान छूती महंगाई खड़ी कर दी है आम उपभोक्ता की कमाई का एक हिस्सा सरकार भिन्न-भिन्न तरह के टैक्स लगाकर लूट रही है
तथा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है। कार्यक्रम के माध्यम से मांग की जाएगी की समस्त अप्रत्यक्ष टैक्सों को समाप्त किया जाए तथा उद्योगपतियों पर टैक्स लगाए जाए सभी को मुक्त समान तथा मातृभाषा में शिक्षा दी जाए आवश्यकता अनुसार सभी को मुफ्त इलाज वृद्ध विकलांगों विधवाओं को प्रतिमा 10 हज़ार रुपये पेंशन तथा 300 यूनिट घरेलू खपत के बिजली मुफ्त दी जाए इस दौरान कामरेड वीर सिंह दयाराम साहनी जाकिर हुसैन कल हाजी जी नत्थू सिंह नरेश सिंह हर स्वरूप सिंह प्रीतम सिंह, महाशय सिंह, आदि मौजूद रहे।