हज़ारो शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ठाकुरद्वारा मुरादाबाद मार्ग पर स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध श्री शिव मढ़ी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।
हरिद्वार से कावड़ लाने वाले भोले बाबा के हज़ारों शिव भक्तों ने भी प्रातः 4 बजे से ही शिव मंदिर में जलाभिषेक प्रारंभ कर दिया। मढ़ी मंदिर पर स्थापित संस्था श्री शिव मढ़ी मंदिर सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारीगण अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल, मंत्री संजय सिंघल ,अभिषेक अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, अनुराग सिंघल, माधव सिंघल, मुदित अग्रवाल ,मुकुल अग्रवाल , तुषार अग्रवाल आदि दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मंदिर एवं मेले आदि की व्यवस्था को देखा एवं लगभग 8 कुंतल पकौड़ियों के विशाल भंडारे का भी आयोजन किया तथा पूरे समय कांवरियों की सेवा में जुटे रहे। इस वर्ष श्री शिव मढ़ी मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में स्थाई स्टील की बेरीकेटिंग व्यवस्था की गई जिसके चलते दुर्घटना आदि पर अंकुश लग सके। मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा एवं पुलिस बल के साथ मढ़ी मंदिर पर निरीक्षण किया एवं व्यवस्था को लेकर उचित दिशा निर्देश भी संबंधित लोगों को दिए एवं व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया। पूरे क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व शांति से संपन्न हो गया।