न्यायालय के आदेश पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,
यामीन विकट
घर में घुसकर महिला से मारपीट तथा उसके साथ जबरन बलात्कार के प्रयास की शिकायत न्यायालय से किये जाने पर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजुपुर कला निवासी खातून पत्नी नसीम अहमद,ने न्यायालय से शिकायत की थी कि 13 फरवरी 2025 को उसके घर के लोग एक शादी में गए हुए थे इसी दौरान गांव के ही विकास कुमार पुत्र दिग्पाल सिंह,नोबहार पुत्र रामचंद्र सिंह,ओमप्रकाश पुत्र बाबू,शिवम पुत्र ऋषिपाल, व प्रमोद कुमार पुत्र नत्थु सिंह,उसके घर में घुस आए और उसके साथ गाली गलौज, व मारपीट करते हुए उसको निवस्त्र कर उसके साथ बलात्कार का प्रयास करने लगे। आरोप ये भी है कि इस दौरान आरोपी नोबहार व ओमप्रकाश ने इसके घर पर शादी के लिए रखी गई रकम दो लाख रुपये व सोने चाँदी के गहने चोरी कर लिए। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर कुछ लोगो के मौके पर आ जाने पर आरोपी उसे धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।