महिला अधिवक्ता पर दिन दहाड़े ऐसिड अटैक, दो आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मुकदमे की पैरवी की रंजिश में दिन दहाड़े महिला अधिवक्ता पर तेजाब फेंक कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है।इस घटना से कचहरी परिसर में हंगामा मच गया। अधिवक्ताओं ने घटना के बाद अधिवक्ताओ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की है। उधर महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक के दो आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिसपर दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गुरुवार की सुबह नगर के मोहल्ला फतेहुल्लागंज निवासी और महिला अधिवक्ता शशिबाला पत्नी परमजीत अपने किरायेदार के साथ बाइक पर कचहरी पँहुची थी। किरायेदार महिला अधिवक्ता को उनके चेम्बर के पिछले हिस्से में पेड़ के नीचे बाइक से उतार कर गया ही था तभी घात लगाए बैठे सचिन पुत्र महावीर निवासी ग्राम लालपुर थाना कुंडा उत्तराखंड तथा उसके रिश्तेदार नितिन पुत्र अज्ञात निवासी महुआ डाबरा ने महिला अधिवक्ता की कनपटी पर तमंचा रखकर कहा कि आज तुझे वो तोहफा देंगे कि तू हमेशा याद रखेगी और महिला अधिवक्ता का चेहरा विकृत करने के उद्देश्य से उसपर तेजाब डाल दिया जो महिला अधिवक्ता के सर के पिछले हिस्से से होता हुआ कमर तक जा पँहुचा। एसिड अटैक से महिला अधिवक्ता बुरी तरह झुलस गई। शोर मचाने पर अन्य अधिवक्ता मौके पर पँहुच गए लेकिन तबतक आरोपी फरार हो चुके थे। घायल महिला अधिवक्ता को कोतवाली ले जाया गया और तत्काल उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।इस मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई जिसपर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर इस हमले के बाद अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है और उनका कहना है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर तत्काल प्रभाव से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिए अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि शीघ्र ही ये एक्ट लागू नहीं किया जाता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।