दुर्घटना के मामले में रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सड़क दुर्घटना के मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी सुमित कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र लेकर कहा कि शुक्रवार की सुबह उसका भाई अनुज कुमार अपने घर से बाइक द्वारा जरूरी काम से काशीपुर जा रहा था। उसका भाई जैसे ही पशुपति फैक्ट्री के पास पहुंचा तभी काशीपुर की दिशा से आ रहे अज्ञात कार चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसका भाई घायल हो गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।