कोतवाली पुलिस ने हटवाया अवैध टैक्सी स्टैंड,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शासन के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने नगर में अवैध रूप से बने टैक्सी स्टैंड को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया है।
गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने नगर के सरकारी अस्पताल के गेट से सटी सड़क पर अवैध रूप से चलाए जा रहे टैक्सी स्टैंड को हटवा दिया है। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने सभी टैक्सी चालकों को चेतावनी जारी करते हुए हिदायत दी है कि पुनः इस स्थान पर टैक्सी खड़ी पाई जाती है तो उसपर दस हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। इस दौरान कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश हैं कि अवैध स्टैंड हटाये जाएं उसी के अनुपालन में ये कार्यवाही की गई है उन्होंने बताया कि अस्पताल रोड पर खड़ी एम्बुलेंस पर ये पाबंदी लागू नहीं होगी। कोतवाली पुलिस की कार्यवाही से टैक्सी चालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।