सेंट मार्क्स स्कूल में घोषित किया गया परीक्षा परिणाम
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को नगर के सेंट मार्क्स स्कूल का परीक्षा परिणाम ब्लॉक प्रमुख पति डॉ वीर सिंह सैनी की मौजूदगी में घोषित किया गया। इस दौरान कक्षा नर्सरी में हुमेरा, एल के जी में समीर, यू के जी में माहिरा कक्षा एक में अक्क्षा,तथा दो में अलीना सलमानी, तीन में साहिबा ,चार में शिफा, पांच में अनम सलमानी तथा कक्षा छः में यश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सभी बच्चों को ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी ने पुरुस्कार वितरित कर अपना आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार पाल, प्रधानाचार्य कु निधि, रितेश, शकुंतला, हिना अलवी, हिना अंजुम , कुसुम रानी, फिज़ा, मोनिका , यास्मीन, मुकेश चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे।