भारत में सोमवार को मनेगी ईद, सऊदी अरब में दिखा चांद
अज़हर मलिक
नई दिल्ली : सऊदी अरब में शनिवार, 29 मार्च की शाम शव्वाल का चांद नजर आने के बाद वहां रविवार, 30 मार्च को ईद-उल-फितर मनाने की घोषणा कर दी गई है। इसके आधार पर भारत में ईद सोमवार, 31 मार्च को मनाई जाएगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि चांद देखने वाली स्थानीय समितियों द्वारा रविवार की शाम की जाएगी।
सऊदी अरब में चांद दिखने के साथ ही वहां के धार्मिक नेताओं ने 30 मार्च को ईद-उल-फितर मनाने की घोषणा कर दी। (Navbharat Times) सऊदी अरब में ईद के दिन विशेष नमाज अदा की जाएगी और पारंपरिक उत्सव मनाए जाएंगे।
भारत में आमतौर पर ईद सऊदी अरब के एक दिन बाद मनाई जाती है। (ABP Live) ऐसे में सोमवार, 31 मार्च को देशभर में ईद मनाई जाएगी। देश के विभिन्न हिस्सों में मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाएगी, जिसके बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई देंगे।
भारत में ईद की आधिकारिक पुष्टि स्थानीय चांद देखने वाली समितियों द्वारा की जाती है। रविवार की शाम चांद देखने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
ईद-उल-फितर भाईचारे और सौहार्द्र का पर्व है। इस दिन विशेष व्यंजन, जैसे शीर खुरमा और सेवइयाँ बनाई जाती हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को ईदी देते हैं और गरीबों को जकात (दान) भी देते हैं।
देशभर में ईद की तैयारियां जोरों पर हैं, और बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है।