रंजिशन कार से टक्कर मार कर किया युवक को घायल

Advertisements

रंजिशन कार से टक्कर मार कर किया युवक को घायल, 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  सड़क के किनारे खड़े युवक और उसके साथी को रंजिश के चलते कार से टक्कर मार कर घायल कर देने के आरोप में शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisements

 

उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के सरवरखेड़ा गांव निवासी मोहसिन पुत्र जब्बार का नगर के मोहल्ला फरीदनगर रोड निवासी युवकों से झगड़ा हो गया था। मोहसिन सोमवार की दोपहर अपने साथी सरवर खेड़ा निवासी शाकिर हुसैन के साथ बिलाल मस्जिद चौराहा पर काशीपुर रोड के किनारे सड़क से थोड़ा हटकर खड़े हुए थे। नगर के फरीदनगर रोड निवासी सरजील और उसके दो साथी कार लेकर वहां आ गए। उन्होंने सड़क से उतरकर रॉन्ग साइड में जाकर मोहसिन और उसके साथी को टक्कर मार कर घायल कर दिया। मोहसिन का कहना है कि पहले उसका सरजील से झगड़ा हुआ था तब सरजील ने धमकी दी थी कि ईद के दिन वह उसे उड़ा देगा। पुलिस ने सरजील और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *