रंजिशन कार से टक्कर मार कर किया युवक को घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सड़क के किनारे खड़े युवक और उसके साथी को रंजिश के चलते कार से टक्कर मार कर घायल कर देने के आरोप में शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के सरवरखेड़ा गांव निवासी मोहसिन पुत्र जब्बार का नगर के मोहल्ला फरीदनगर रोड निवासी युवकों से झगड़ा हो गया था। मोहसिन सोमवार की दोपहर अपने साथी सरवर खेड़ा निवासी शाकिर हुसैन के साथ बिलाल मस्जिद चौराहा पर काशीपुर रोड के किनारे सड़क से थोड़ा हटकर खड़े हुए थे। नगर के फरीदनगर रोड निवासी सरजील और उसके दो साथी कार लेकर वहां आ गए। उन्होंने सड़क से उतरकर रॉन्ग साइड में जाकर मोहसिन और उसके साथी को टक्कर मार कर घायल कर दिया। मोहसिन का कहना है कि पहले उसका सरजील से झगड़ा हुआ था तब सरजील ने धमकी दी थी कि ईद के दिन वह उसे उड़ा देगा। पुलिस ने सरजील और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।