नवागत सी ओ ने संभाला कार्यभार,कहा पीड़ित के साथ संवेदनशील हो पुलिस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नवागत सी ओ बोले पुलिस की छवि खराब हो रही है और इसको सुधारने का प्रयास किया जाएगा।
नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी रूद्रकुमार सिंह ने शुक्रवार को चार्ज संभालते ही पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि वह अच्छी पुलिसिंग व्यवस्था को बनाये रखें और कोतवाली में आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस का रवैया संवेदनशील होना चाहिए, कोतवाली में व्याप्त दलाली के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह आज ही आये हैं और आगे देखेंगे कि इस तरह की कोई चीज अगर है तो उसको खत्म किया जायेगा, उन्होंने कहा कि वह सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करेंगे और पीड़ित की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेंगे।