विभिन्न मांगों को लेकर अभाकिमस ने किया प्रदर्शन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए तथा विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समाधान दिवस में दिए गए मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई कि विद्युत उपभोक्ता कश्मीर सिंह वह बलवीर सिंह के नाम पर किए गए फर्जी घरेलू कनेक्शन को समाप्त किया जाए।
दोनों उपभोक्ताओं के नाम से जारी करवाई गई आर सी को समाप्त करवाया जाए। सिंचाई हेतु नलकूपों पर बिना कटौती के लगातार कम से कम 12 घंटे तथा ठाकुरद्वारा देहात में सरकार के निर्देशानुसार 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए। विद्युत बिलो की गड़बड़ी को तत्काल सही करवाया जाए तथा क्षतिग्रस्त विद्युत मीटरो को तत्काल बदलवाया जाए । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में स्थित चिकित्सा अधिकारियों के क्षतिग्रस्त आवासों का तत्काल निर्माण करवाया जाए ताकि चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में ही निवास कर सके। एनेस्थिसियोलोजिस्ट चिकित्सक, हड्डी जोड़ एवं मांसपेशियों के चिकित्सक, प्रसूति रोग विशेषज्ञ तथा एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में करवाई जाए। पैथोलॉजी लेब पर डायग्नोसिस तथा रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड एमआरआई सीटी स्कैन आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है
कि मांगे पूरी न होने पर ठाकुरद्वारा क्षेत्र के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग की मनमानी और लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रीतीसिंह ने चिकित्सालय से संबंधित मांग पत्र को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद को समाधान हेतु भेजने का आश्वासन दिया तथा उपखंड अधिकारी उमाशंकर सक्सेना को शिकायतों के निस्तारण हेतु सख्त निर्देश दिए। इस दौरान जिला सचिव हर स्वरूप सिंह, पलविंदर सिंह, रवि कुमार, हरपाल सिंह, गंभीर सिंह, डालेन्द्र सिंह, नरेश सिंह, आदि मौजूद रहे।