नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभी प्रस्ताव पारित,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रस्तुत सभी 5 प्रस्तावों पर सभासदों ने अपनी मोहर लगा दी।
सोमवार को नगरपालिका सभागार में पालिका बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे नगरपालिका परिषद अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने 5 सूत्रीय प्रस्तावों को सभासदों के समक्ष रखते हुए बताया कि नगरपालिका परिषद के वर्षा काल से पूर्व सम्पूर्ण नालो की तली झाड़ सफाई का कार्य व कुड़का नाला को नगर के मध्य पक्का किए जाने, व नगर के मुख्य चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैमरे लगाने व ग्राम जमनावाला में पालिका की स्वामित्व वाली भूमि पर डम्पिंग ग्राउंड की बाउंड्री बॉल एवं पहुँच मार्ग के निर्माण कराए जाने वाले प्रस्तावों रखे गए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक में मौजूद सभासदों ने अपनी मंजूरी की मोहर लगा दी है। इस दौरान सभासद आसिफ सैफी द्वारा वार्ड नं16 में स्थित कब्रिस्तान की भूमि जो अभी तक बंजर भूमि में दर्ज है को कब्रिस्तान की भूमि में दर्ज कराने की बात कही गई जबकि नगर के तीनों प्रवेश द्वारों पर गेट बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया।इसके अलावा नगर के मेन हाइवे पर हर सप्ताह सड़क के दोनों ओर सफाई कराए जाने की बात कही गयी ताकि दुकानदार व राहगीरों को धूल से परेशानी न हो। बैठक में नगरपालिका लिपिक कलीमुददीन अंसारी, अंकित शर्मा , मोहम्मद आसिफ सैफी, साहिल मेम्बर, मुस्तकीम, इस्लाम कुरैशी, मोहम्मद हनीफ, जाहिद इरफान नादान, शकील रजा, राकेश दानव, राकेश, कपिल, रुपाली बिन्दल अशरफ अली नदीम सिद्की , नफ़ीस अंसारी, राजेन्द्र कुमार, वसीम सैफी, स्योराज सिंह नईम अहमद आदि मौजूद रहे।