न्यायालय के आदेश पर4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
साठगांठ कर भूमि का बैनामा कराए जाने तथा भूमि पर कब्जा करने के प्रयास की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामुवाला शेखू निवासी महिपाल सिंह पुत्र घासी सिंह ने न्यायालय से शिकायत की थी कि उसकी पत्नी अलका का उसके प्रति रवैया ठीक नही था। वह अक्सर बीमार रहता है और इसी के चलते उसने अपनी भूमि का रजिस्टर्ड दान पत्र अपने नाबालिग पुत्र निश्चय कुमार के नाम करा दिया था इस दानपत्र में उसने अपनी पत्नी अलका को संरक्षक बनाया था जिसमे उसे भूमि सुरक्षित रखने का ही अधिकार दिया गया था। इसके बाद उसकी पत्नी उसे व उसके पुत्र को छोड़कर ग्राम कनक पुर अपने मायके में रहने लगी ।आरोप है कि गांव के ही अक्षय कुमार पुत्र धनसिंह, धन सिंह पुत्र मुरारी, ब्रह्मपाल पुत्र बोलू,मंजू पत्नी अजय कुमार ने साजिश रची और उसकी पत्नी अलका से हमसाज़ होकर उसके पुत्र की भूमि का बैनामा मंजू पत्नी अजय कुमार के नाम करा दिया। जब उसे पता चला तो उसने आपत्ति दर्ज करा दी जिसमे वह तहसीलदार तथा उपजिलाधिकारी न्यायालय से मुकदमा जीत गया। जिससे उक्त लोग उससे रंजिश रखने लगे दिनांक 9 मार्च 2025 को जब वह खेत पर खाद बिखेर रहा था तभी उक्त सभी लोग लाठी डंडे लेकर खेत पर आ गए और गाली गलौच करते मारपीट करने लगे तथा धमकी देने लगे कि खेत छोड़कर भाग जा वरना जान से मार देंगे। इस मामले की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।