गोवंशीय पशुओं की हत्या कर मांस बेचने के आरोपी दो बदमाशों पर लगा गैंगस्टर एक्ट,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की हत्या कर उनका मांस बेचने के आरोपी दो बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव मलपुरा लक्ष्मीपुर निवासी तस्लीम पुत्र दीदारा और उसका साथी कोतवाली क्षेत्र के गांव भायपुर निवासी योगेंद्र उर्फ बब्बू पुत्र झबरा गोवंशीय पशुओं की हत्या कर जिनके मांस बेचने का काम करते हैं ताकि अपने लिए सुख सुविधा जुटा सके। उनके इस कृत्य से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। तस्लीम इस गिरोह का सरगना बताया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।