सेवानिवृत शिक्षकों की विदाई, स्कूल चलो अभियान, व शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति नगर स्थित बीआरसी पर सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई समारोह,स्कूल चलो अभियान रैली तथा शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया,जिसमें बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और स्कूल चलो अभियान पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई ठाकुरद्वारा ने उपस्थित सैकड़ो शिक्षकों और बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर जन सामान्य से अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी विद्यालयों में करने का आवाहन किया,साथ ही सत्र 2024-25 में विकासखंड ठाकुरद्वारा में सेवानिवृत्ति एकमात्र शिक्षक ज़ियाउल इस्लाम , उच्च प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर कलां को संगठन द्वारा विदाई दी गई,जिसमें अध्यक्ष वीर सिंह, मंत्री त्रिवेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि सुभाष सक्सेना और यासीन खां द्वारा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा विकासखंड ठाकुरद्वारा के निवर्तमान एआरपी पीयूष प्रशांत , नवनीत बिश्नोई, सतीश मोहन, योगराज सिंह और डिलारी के एआरपी कपिल कुमार, राकेश कुमार सिंह और जितेंद्र सिंह आदि को भी स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चंद्रवीर सिंह, एआरपी पीयूष प्रशांत, सतीश मोहन, योगराज सिंह अकरम हुसैन, राकेश कुमार, यासीन खान, जितेंद्र सिंह,नवनीत बिश्नोई ,अरुण कुमार आदि ने स्कूल चलो अभियान और सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान में अपने विचार प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन नरेश चंचल ने किया तथा अध्यक्षता सुभाष सक्सेना ने की। कार्यक्रम में तहसील प्रभारी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अनुज चौहान, अवधेश कुमार, नवनीत शर्मा, विशाल चौधरी, आशीष चौहान, तरूण भारद्वाज, शुभम भारद्वाज, निपेंद्र सिंह, मो. सुभान, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद असजद, मोहम्मद इमरान, महेश कुमार, रजनीश जयंत, विजयपाल सिंह, निकेश कुमार, शिल्पी अग्रवाल, मिथिलेश, रजनी मिश्रा, उमा, रेनू कुमारी,अनीता देवी सहित सैकड़ो शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।