वर्दी पर फिर लगा रिश्वत का कलंक नाम निकालने के बदले मांगे थे 50 हज़ार, DIG ने दो उपनिरीक्षक किए निलंबित
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र की सुरजननगर चौकी में तैनात दो उपनिरीक्षकों को रिश्वत मांगने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि एक मुकदमे में नाम हटाने के एवज में दोनों उपनिरीक्षक आरोपियों से 50 हज़ार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। मामले की शिकायत पुलिस उपमहानिरीक्षक से की गई थी, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम लालापुर पीपल साना निवासी खिलराज सिंह पुत्र लेखराज सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 15 फरवरी 2025 को वह अपनी बहन के घर ग्राम गंजहेड़ा आलम में भात देने गए थे। इस दौरान गांव के ही योगेश, गौरव और सौरभ पुत्रगण हरी सिंह ने भात देने गईं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इसी मामले में आरोपियों के पिता हरी सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि सुरजननगर चौकी में तैनात उपनिरीक्षक अमित कुमार तथा परिशिक्षाधीन मयंक प्रताप सिंह मुकदमे से गौरव और सौरभ के नाम हटाने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। इतना ही नहीं, हरी सिंह का आरोप है कि दोनों उपनिरीक्षकों ने इस लेन-देन से जुड़ी रिकॉर्डिंग को भी नष्ट करने का दबाव बनाया।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और सवाल उठ रहे हैं कि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए?