अंबेडकर जयंती पर बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान, प्रयास मानव विकास सोसाइटी ने बांटी स्टेशनरी

Advertisements

अंबेडकर जयंती पर बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान, प्रयास मानव विकास सोसाइटी ने बांटी स्टेशनरी

अज़हर मलिक 

काशीपुर : “शिक्षा वो शस्त्र है जिससे समाज में क्रांति लाई जा सकती है…”

Advertisements

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की इन्हीं शिक्षाओं को साकार करते हुए अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रयास मानव विकास सोसाइटी ने एक सराहनीय पहल की।

 

सोमवार को गड़ीनेकी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। बच्चों को पेन, पेंसिल, रबर, स्केल, कॉपी आदि जरूरी सामान देकर उनकी पढ़ाई में सहयोग करने का प्रयास किया गया।

 

इस अवसर पर संस्था की संस्थापक वंदना चौधरी, विशिष्ट अतिथि सोनू और श्वेता रस्तोगी, कोषाध्यक्ष आकाश राजपूत, उपसचिव उज्जवल विशेष रूप से मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

वंदना चौधरी ने इस मौके पर कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ स्टेशनरी देना नहीं, बल्कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास भरना है। बाबा साहेब के विचार आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं।”

 

बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखने लायक था। स्कूल प्रबंधन ने संस्था के इस सामाजिक योगदान की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की उम्मीद जताई।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *