मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर से बुलाकर युवक को जबरन शराब पिलाने और बाद में उसे खेत मे ले जाकर मारने पीटने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर सात नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागुवाला निवासी रोशब पुत्र जमील ने न्यायालय से शिकायत करते हुए बताया था कि बीती 3 अप्रेल को वह एक शादी में ग्राम जटपुरा थाना डिलारी गया था।इसी दौरान उसके फोन पर अभिषेक पुत्र अज्ञात निवासी नगल्या नारायन का फोन आया।इसके बाद उसके कई फोन आये तब वह साढ़े सात बजे अभिषेक के पास उसके गांव पँहुचा जंहा से अभिषेक उसे नगर के मोहल्ला छःराहा ले गया । आरोप है कि वँहा पहले से मौजूद समीर ,फरमान पुत्र गण अज्ञात निवासी नगल्या नारायन, आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी फरीदनगर, फरमान पुत्र शाकिर मंसूरी, आदिल पुत्र अतीक,सैफ मंसूरी पुत्र अज्ञात निवासी गण रामनगर खागुवाला,व दो अन्य अज्ञात पहले से मौजूद थे। आरोप है कि उक्त सभी उसे वँहा से काशीराम कालोनी के पास ले गए और जबरन शराब पिलाने लगे उसने विरोध किया तो उक्त सभी ने उसे बेल्ट, चाकू व लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट कर बेहोश कर दिया। पीडित का कहना है कि उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की जिसपर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नही की गई। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है।