मारपीट व गाली गलौज के आरोप में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गाली गलौज का विरोध करने पर पीड़ित को मारपीट कर घायल करने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी सतेन्द्र पुत्र नौबहार सिंह ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उसके गांव के ही आरिफ पुत्र आबिद, पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगे उसने गाली गलौज का विरोध किया तो दबंग आग बबूला हो गए और पीड़ित के साथ लात घूसों से मारपीट की इस दौरान भीड़ इकट्ठा होगई । भीड़ में मौजूद लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत किया और पीड़ित भी अपने घर चला गया। कुछ देर बाद आरिफ पुत्र आबिद, आसिफ पुत्र आरिफ, शहजाद ,सादाब पुत्र अफ़सर अली , गौरव पुत्र वेदप्रकाश अपने हाथों में लाठी डंडे व छुरी लेकर पीड़ित के घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगो को आता देख आरोपी वहा से फ़रार हो गए जिसपर पीड़ित ने न्यायालय के समक्ष पेश होकर शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।