बहू ने सास को दिया चाय में जहरीला पदार्थ, हालत बिगड़ने पर कराया गया भर्ती,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर में बहु ने सास को चाय में मिलाकर जहरीला पदार्थ दे दिया, सास की हालत बिगड़ने पर उसे गम्भीर हालत में नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बहू व उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर निवासी गीता देवी 52 पत्नी चोखेलाल को उसकी पुत्रवधू अमन पत्नी भूपेंद्र अज्ञात कारणों के चलते अपनी सास गीता देवी को चाय में कोई जहरीला पदार्थ दे दिया,इस चाय को पीने के उपरांत गीता देवी की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने गीता देवी को आनन फानन में नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहाँ से उपचार के वाद गीता देवी को उसके घर भेज दिया है। मिली जानकारी और चर्चाओं के अनुसार गीता देवी और उसकी पुत्रवधू अमन के बीच घरेलू काम को लेकर अक्सर कहा सुनी होती रहती थी इसी के चलते गीता देवी की पुत्रवधू अमन द्वारा खेत में डालने वाली दवाई को चाय में मिलाकर दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के पुत्र भूपेंद्र व उसकी पत्नी अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले का खुलासा नहीं हो सका था। बताया गया है कि गीता देवी के तीन पुत्र हैं जिनमे से एक पुत्र काशीपुर में रहता है और एक गांव में ही अलग मकान में रहता है जबकि गीता देवी अपने सबसे छोटे पुत्र भूपेंद्र के साथ रहती है। इस घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। फिलहाल गीता देवी की हालत बेहतर है और उसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया है और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।