कोतवाली पुलिस ने छात्र छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसिया पुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं अभिभावकों अध्यापक अध्यापिकाओं को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा एवं एस एस आई बृजेन्द्र सिंह ने यातायात सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें एवं सड़क के नियम तथा उनके पालन के सन्दर्भ में विस्तार से सकारात्मक जानकारी देकर जागरूक करते हुए प्रशिक्षित किया उन्होंने बताया कि अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए हम सभी को यातायात संकेतों एवं गति सीमा का पालन करते हुए सीट बैल्ट एवं हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलानी चाहिए, कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हेतु माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री गौरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी के महत्वपूर्ण अभियान के लिए कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार प्रथमिकता के आधार पर क्षेत्र में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के लिए उनका तथा उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें तथा उनकी पूरी टीम को विधालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर पत्रकार मोनू शर्मा जी को भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में धर्मवीर सिंह रघुवीर सिंह जयपाल सिंह अनिल कुमार प्रमोद कुमार निर्वेश कुमारी पुष्पा कुमारी का विशेष सहयोग रहा।