भारतीय किसान यूनियन की कार्यकर्ताओं ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अवैध शराब की बिक्री बन्द कराए जाने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की तहसील अध्यक्ष ज्योति चौहान के नेतृत्व में भाकियू की महिला कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्राम कालाझाण्डा में अवैध शराब की बिक्री रोके जाने, तथा नगर में मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की गई है।इसके अलावा ग्राम कमालपुरी खालसा व गोपीवाला में स्कूलों, शमशान,कब्रिस्तान व कुछ अन्य जगहों पर जुआ खेलने की शिकायत की गई है,जबकि ग्राम बहादुरनगर में ग्राम समाज की भूमि पर दबंगई से कब्जा करने और विरोध करने पर धमकाए जाने की शिकायत करते हुए इस भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान निशा,लता, पूनम देवी,सुमन,बबली,पुष्पा,शकुंतला, राजवती,आंनद सिंह ,कुलदीप चौहान आदि मौजूद रहे।