रंजिश का भयानक रूप: घर में घुसकर तोड़फोड़, CCTV तोड़ा, पड़ोसी को भी पीटा—5 नामजद आरोपी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिश के चलते ग्राम गोपीवाला में एक परिवार के घर पर सुनियोजित हमला कर दिया गया। आरोपियों ने न सिर्फ घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की, बल्कि महिलाओं से अभद्रता और बीच-बचाव कर रहे पड़ोसी को भी बेरहमी से पीट डाला। पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना 10 मई की रात करीब 8 बजे की है। ग्राम गोपीवाला निवासी अमित कुमार पुत्र जसवंत सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई तहरीर में बताया कि गांव के ही अंकुश, विशाल (पुत्रगण महिपाल), विनय (पुत्र राजन), सोनू (पुत्र बुद्धराज) और उमेश (पुत्र होरी) उसके परिवार से पुरानी रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश के चलते उक्त पांचों आरोपी अचानक उसके घर में घुस आए।
आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसते ही महिलाओं से अभद्रता की, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, घर में खड़ी मोटरसाइकिल और दीवारों पर लगी टाइल्स को भी नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, जब पड़ोसी रवि कुमार पुत्र स्वर्गीय श्योनाथ ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया गया।
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अमित कुमार की शिकायत के आधार पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।