ठाकुरद्वारा में भीषण हादसा ओवरलोड ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, तीन घायल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा से डिलारी की ओर जा रहे एक ओवरलोड ट्रैक्टर ने कहर बरपाया… सड़क पर अचानक बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जब टक्कर मारी तो चीख-पुकार मच गई। सवाल ये उठता है कि क्या ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने से पहले और कितनी ज़िंदगियां घायल होंगी?
ठाकुरद्वारा को डिलारी से जोड़ने वाले मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। ग्राम बोवद वाला के पास ईंटों से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से आ रही एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
ई-रिक्शा में सवार दो महिलाएं — राजुपुर मिलक की 18 वर्षीय छात्रा प्रीती, पुत्री राकेश, और 60 वर्षीय चंद्रप्रभा, पत्नी भोलू सिंह — इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे की चपेट में आकर एक साइकिल सवार, 50 वर्षीय राजेश भी घायल हो गया। तीनों को आनन-फानन में नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली जरूरत से ज़्यादा भरी हुई थी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ता जा रहा था। ओवरलोड होने के चलते ट्रैक्टर का अगला हिस्सा बार-बार ज़मीन से ऊपर उठ रहा था, और यही अनियंत्रण इस हादसे की वजह बना।