ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही युवती के साथ सरे -बाज़ार की छेड़छाड़,आरोपी फरार, पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर की कार्यवाही की मांग,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के बुध बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर पर ब्यूटिशन का काम करने वाली एक युवती के साथ घर लौटते समय शोहदे ने छेड़छाड़ कर दी, पीड़िता के मुताबिक़ वह रोज़ की तरह रात को घर जा रही थी,तभी अचानक नगर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के यहां नौकरी करने वाला एक युवक उसके पीछे से आया और बेड टच करते हुए उससे छेड़छाड़ करने लगा। पीड़ित युवती ने साहस दिखाते हुए आरोपी की बाइक से चाबी निकाल ली लेकिन आरोपी ख़ुद को भीड़ से घिरता हुआ देख मौका पाकर वँहा से फरार हो गया।
पीड़ित युवती की सूचना पर उसके परिजन कोतवाली पहुंचे और कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपी युवक के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की मांग की। पीड़ित युवती के परिजनों का कहना है कि युवती का पार्लर के काम से देर सवेर आना लगा रहता है यदि आरोपी को ठोस सजा नहीं दी गई तो आरोपी युवती के साथ आगे चलकर कोई बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकता है।वहीं मामले को लेकर पीड़ित युवती ने मीडिया के माध्यम से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि यदि बेटियों के साथ यही बर्ताव रहा तो कौन बेटी घर से बाहर निकलेगी,फिलहाल इस मामले मे कोतवाली पुलिस ने पीड़िता को आरोपी पर ठोस कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।