नाला निर्माण मे हो रही धांधली, भाजपा नेता ने की एसडीएम से शिकायत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के वार्ड नंबर 19 मे नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाए जा रहे नाले मे भारी धांधली की जा रही है,जिसकी शिकायत वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र लांबा ने एसडीएम प्रीति सिंह से की है,भाजपा नेता ने बताया कि एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर निर्माण कार्य रुकवाने की बात कही है जिसके बाद एसडीएम न्यायिक जितेंद्र सिंह वीरवाल मौके पर पहुंचे।
बता दें कि नगर के वार्ड 19 मोहल्ला सैफीयान मे 8 से 10 लाख रूपये की लागत से लगभग 35 मीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहां नाला निर्माण मे इस्तेमाल की जा रही सामग्री सारी धांधली की पोल खोल रही है,नाले के निर्माण मे सभी मानकों को ताख पर रखते हुए ठेकेदार सोयम व दोयम दर्जे की ईंट का इस्तेमाल कर रहा है,वहीं सीमेंट मसाले मे भी खानापूर्ति की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों को चिंता सता रही है कि आने वाले दिनों मे बरसात होनी शुरू हो जाएगी ऐसे घटिया सामग्री से बना नाला एक दो बरसातों मे ही जवाब दे जाएगा।
इस मामले मे वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र लांबा ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए नाले का घटिया निर्माण कार्य को रोके जाने व ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है,भाजपा नेता का आरोप है कि पालिका अध्यक्ष अपने चहेतों को मोटा मुनाफा कमवाने के चक्कर मे सारे मानक दरकिनार कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार के चलते चर्चा मे ठाकुरद्वारा नगर पालिका
बता दें कि ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद मे कई बार भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है,जिसके बाद नगर पालिका परिषद की भारी फजीहत हुई है।पूर्व मे भी भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी अध्यक्ष नगर पालिका पवन कुमार पुष्पद ने उच्चाधिकारियों के समक्ष भ्रष्टाचार के साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए जांच की मांग की थी,लेकिन जांच अभी ठंडे बस्ते मे पड़ी हुई है,हालांकि चर्चाएं हैं कि मामले को बड़े साहब से सेट कर लिया गया है,लेकिन शिकायतकर्ता पवन कुमार पुष्पद का कहना है वह जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं ये योगी मोदी राज है इसमें किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नही जाएगा,देर सवेर सब कानून के शिकंजे मे आएंगे। हाल ही मे मुरादाबाद पहुंचे बीजेपी के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार से मिलकर एक प्रतिनिधि मंडल ने ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद मे हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।