ठाकुरद्वारा की महिला अधिवक्ता सहित 5 लोगो के खिलाफ उत्तराखंड में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Advertisements

ठाकुरद्वारा की महिला अधिवक्ता सहित 5 लोगो के खिलाफ उत्तराखंड में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर उत्तराखंड ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी से विवाह पंजीकृत कराने के आरोप में ठाकुरद्वारा की महिला अधिवक्ता समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Advertisements

 

काशीपुर उत्तराखंड के ग्राम लालपुर, कुंडा निवासी सचिन कुमार पुत्र महावीर सिंह ने अपने अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश के माध्यम से एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि 08 अप्रैल,2024 को वह काशीपुर के लॉ कॉलेज जा रहा था। आकांक्षा गार्डन के पास थाना ठाकुद्वारा मुरादाबाद निवासी प्रिंसी, उसके पिता राजेंद्र सिंह, दो भाई अजय व अक्षय आदि जबरदस्ती दबाव बनाकर उसे ठाकुरद्वारा ले गए। जहां उन्होंने अधिवक्ता शशिवाला के कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर उसका विवाह पंजीकृत करा दिया। उसने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत विवाह पंजीकरण में लगे दस्तावेजों के बारे में सूचना मांगी तो पता लगा कि विवाह में पंडित की भूमिका निभाने वाला पंडित बाइक मैकेनिक है और रिश्ते में उसके चाचा हैं। इन लोगों ने उसकी झूठी शादी पंजीकृत कराकर धोखाधड़ी की है। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर अदालत ने पुलिस को पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

Advertisements

Leave a Comment