पिग फार्म में पिग के खाने में ज़हर मिलाने से डेढ़ सौ पिग को मौत, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisements

पिग फार्म में पिग के खाने में ज़हर मिलाने से डेढ़ सौ पिग को मौत, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : वेस्ट खाने की सप्लाई में जहर देकर लगभग डेढ़ सौ पिग की मौत हो जाने की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

उत्तराखंड के जसपुर के मोहल्ला महाराणा प्रताप कालोनी निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र स्व कुल्दीप सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भायपुर में उसका पिग फार्म है जिसमे लगभग 400 पिग हैं। पीड़ित का कहना है कि उसके फार्म में वेस्ट खाने की सप्लाई पहले इरफान निवासी मोहल्ला शक्ति नगर रामनगर उत्तराखंड तथा रहमान उर्फ बब्बू निवासी रामनगर खागुवाला करते थे।इस खाने में शिकायत आने पर पीड़ित ने यूसुफ पुत्र अफसर अली निवासी सरवर खेड़ा को ऑर्डर दे दिया जिससे चिढ़कर इरफान व रहमान ने उसे धमकी दी थी कि तुमने सप्लाई दूसरे को दे दी है और अगर हमसे वेस्ट खाना नही मंगाओगे तो हम तुम्हारे पिग को जहर दे देंगे। आरोप है कि इसी को लेकर इरफान व रहमान ने एक राय होकर 16 मई2025 को पिग के खाने में पेस्टिसाइड मिला दिया जिससे इसके लगभग डेढ़ सौ पिग की मौत हो गई। इस घटना से उसे लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Advertisements

Leave a Comment