रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: “Drug Free Devbhoomi” अभियान के तहत पांच अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

Advertisements

रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: “Drug Free Devbhoomi” अभियान के तहत पांच अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

सलीम अहमद साहिल

 

Advertisements

रामनगर, 28 मई 2025 — उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री के “Drug Free Devbhoomi” संकल्प के अन्तर्गत जनपद नैनीताल में लगातार पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए पांच आरोपियों को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।

जगवीर सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी बेरिया करेलपुरी, रामनगर को कोसी रोड किनारे से 80 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। संबंधित के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में FIR No. 179/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

सोनू सैनी पुत्र रामभरोसे सैनी निवासी साईं मंदिर के पास, पीरूमदारा, रामनगर को भवानीगंज क्षेत्र से 80 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध FIR No. 180/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया।

बूटा सिंह पुत्र संतोक सिंह निवासी तुमड़िया डाम 02, मालधन चौड़ को तुमड़िया डाम गेस्ट हाउस के पास से 94 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। मामला FIR No. 181/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत हुआ।

हंशराज पुत्र महेन्द्र निवासी इटव्वा, चौकी बरैहनी, बाजपुर (जिला ऊधमसिंह नगर) को नाथुपुर छोई से 51 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। मामला FIR No. 182/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज।

सूरज पुत्र भजन सिंह निवासी तुमड़िया डाम, मालधन चौड़ को आईटीआई क्षेत्र के पास से 60 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ FIR No. 183/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम दर्ज की गई।

छापेमारी एवं गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार

हे0का0 तालिब हुसैन

का0 महबूब आलम

का0 बिजेन्द्र गौतम

का0 जसवीर सिंह

का0 शुभम शर्मा

का0 अशोक कम्बोज

का0 गोविन्द सिंह

जनपद पुलिस की अपील:
जनपद नैनीताल की पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि नशे के विरुद्ध इस अभियान में पुलिस का साथ दें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।

Advertisements

Leave a Comment