भट्टे में साझेदारी के नाम पर हड़प लिए 22 लाख रुपये,बाद में पीड़ित को घेरकर किया जान से मारने का प्रयास

Advertisements

भट्टे में साझेदारी के नाम पर हड़प लिए 22 लाख रुपये,बाद में पीड़ित को घेरकर किया जान से मारने का प्रयास, तहरीर,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : ईंट भट्ठे में साझा करने के नाम पर 21 लाख 85 हजार रुपये की रकम ऐंठने तथा रकम वापस मांगने पर जान से मारने की नीयत से फायर करने की शिकायत पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।

Advertisements

 

नगर के वार्ड नं 5 ईदगाह रोड निवासी आफताब आलम हाशमी पुत्र शमशेर अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपल साना निवासी एक भट्टा स्वामी से उसकी पुरानी जान पहचान थी। पीड़ित का कहना है कि जून 2022 में उक्त भट्टा स्वामी ने उसे अपनी जरूरत बताते हुए 50 हजार रुपये उधार लिए थे। इसके बाद भट्टा स्वामी ने उसे अपनी बातों में लेकर उससे अपने भट्टे में साझेदारी का झाँसा देकर अलग अलग तारीखों में कुल 21लाख 85 हजार रुपये ले लिए। काफी दिनों तक टाल मटोल और झूठे वादे देखकर पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। तब पीड़ित ने 12 नवम्बर 2024 को एक तहरीर कोतवाली पुलिस को दी जिसपर भट्टा स्वामी को कोतवाली बुलाया गया जंहा उसने उक्त रकम लिए जाने की बात स्वीकार करते हुए 25 नवम्बर2024 तक कुल रकम वापस देने का वादा किया लेकिन भट्टा स्वामी ने पैसे नही दिए उल्टे वह पीड़ित के साथ रंजिश रखने लगा। आरोप है कि 16 अप्रेल 2025 को उक्त भट्टा स्वामी ने अपने पुत्र व कुछ अन्य साथियों के साथ पीड़ित को ग्राम सरकड़ा परम चौराहे पर घेर लिया और धमकी देने लगे कि आज तेरा सारा हिसाब करते हैं इतना कहकर भट्टा स्वामी के पुत्र ने तमंचा निकाल कर पीड़ित पर फायर कर दिया लेकिन इत्तेफाक से फायर मिस हो गया और पीड़ित बाल बाल बच गया।पीड़ित का ये भी आरोप है कि इस दौरान उक्त लोगो ने उसे लाठी डंडे से बुरी तरह मारा पीटा और धमकी दी कि पैसा मांगा तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।

Advertisements

Leave a Comment