ठाकुरद्वारा और भगतपुर में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी को किया नमन

Advertisements

ठाकुरद्वारा और भगतपुर में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी को किया नमन,

 यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक्टिव प्रेस क्लब की ओर से ठाकुरद्वारा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए उनको नमन किया गया।

Advertisements

शुक्रवार को नगर के पशुपति गेस्ट हाउस में हिंदी पत्रकारिता दिवस पर एक्टिव प्रेस क्लब अध्यक्ष नईम खान राजा के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अध्यक्ष नईम खान राजा ने गणेश शंकर विद्यार्थी को नमन करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ कहलाते हैं। समाज को जागरूक और सशक्त बनाने में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान है। वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर आफताब आलम ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिएं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार इरशाद अंसारी ने कहा कि पत्रकारों को निर्भीक और निडर निडर होकर पत्रकारिता करनी चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार यामीन विकट ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिकता है। जो समाज को आईना दिखाने का काम करता है। वरिष्ठ पत्रकार दिपेश शर्मा उर्फ मोनू ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करने के लिए निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करनी चाहिए। सभी पत्रकार एक दूसरे का साथ देते हैं। वर्तमान समय में पत्रकारों को संगठित होने की आवश्यकता है। इस दौरान मिर्जा गालिब,वसीम कुरेशी, सईद कुरेशी,अतीक खां उर्फ बिट्टू,इस्लाम सलमानी,प्रशांत चौहान,देश रतन सिंह, सभासद सलीम सैफी सहित भारी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे। इसके साथ ही भगतपुर में भी एक्टिव प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों ने पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें भारी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *